RTO ऑफिस में भरा पानी, रोजाना 70 हज़ार का हो रहा नुकसान

मऊ जनपद के सदर तहसील की तरफ जाने के लिए साहस के साथ परेशानियों का सामना करने के बाद ही आप तहसील हो या आरटीओ ऑफिस हो या फिर जिला कमांडेंट होमगार्ड्स कार्यालय हो पर जाने के लिए अधिकारी समेत जनता परेशान हैं।

अगर मऊ जिले के आरटीओ ऑफिस की तो ऐसी स्थिति है कि आप को कार्यालय में जाने के नाव की जरूरत होगी क्योंकि कार्यालय के चारों तरफ केवल पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। उसके निकास की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है। वहीं ARTO ने बताया कि एक सप्ताह पहले हुई बारिश का पानी इतना इकट्ठा हो गया है कि हम लोग व जनता परेशान हैं। इसके वजह से सत्तर हजार के लगभग रोज का नुक़सान हो रहा है।

लखीमपुर कांड में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत हुई ख़ारिज

वहीं पर जिला कमाण्डडेंट होमगार्ड्स कार्यालय है पर जाने आने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कपड़ों एवं जूतो को हाथ में लेकर आना जाना पड़ रहा है। रात्रि के समय हमेशा भय बना रहता है कि कोई जहरीले सांप व जानवरों से खतरा बना रहता है इसके बावजूद भी ड्यूटी करने के लिए अपने कार्यकाल में जाते हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

twelve + 18 =