पंजाब सरकार पर बीजेपी ने लगाया घोटाले का आरोप, वैक्सीन और कोरोना किट को लेकर कही यह बात

vaccine and corona kit scam

बीजेपी नेता और प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि पंजाब में वैक्सीन की कीमत को बढ़ाकर निजी अस्पताल में दिया जा रहा था, इस पर अभी कार्रवाई भी नहीं हुई कि आज एक और मामला सामने आया-फतह COVID19 किट स्कैम। कांग्रेस पार्टी की पंजाब की सरकार कैसे घोटाले पर घोटाले कर रही है ये केवल भ्रष्टाचारी कांग्रेस ही कर सकती है।

पंजाब सरकार ने कोविड में एक निर्णय लिया कि फतह कोविड किट्स नागरिकों के लिए खरीदेंगे। लेकिन अप्रैल के पहले हफ्ते में पहला टेंडर आया जिसमें इसकी कीमत पहले से ही बढ़ी हुई थी, कीमत 837 रु. थी। 20 अप्रैल के आस-पास दूसरे टेंडर में इसकी कीमत बढ़कर 1,226 हो गई।

इससे पहले बीजेपी ने आरोप लगाया था कि पंजाब सरकार वैक्सीन निर्माता कंपनियों से वैक्सीन सीधे खरीद कर हॉस्पिटल को ज्यादा दाम में दे रही है और वही हॉस्पिटल लोगों को वैक्सीन 1500 रुपए तक दे रहे हैं।

देखें स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत और लगन, गांव के सरपंच ने कहा मेरे पास शब्द नहीं

बीजेपी ने वैक्सीन और कोरोना किट घोटाले का आरोप पंजाब सरकार पर लगाया है। फिलहाल इस पर अभी तक कांग्रेस पार्टी या पंजाब सरकार का कोई बयान सामने नहीं आया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

17 + six =