अयोध्या: उदासीन आश्रम में मनाया गया गुरु महोत्सव पर्व

ayodhya news
ayodhya news

अयोध्या। उदासीन आश्रम में हर साल की तरह इस साल भी गुरु महोत्सव पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया।लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष ज्यादा भीड़ नही हो पाई।इस पर्व को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उदासीन आश्रम में रामचरितमानस का पाठ व संतों का भंडारा और भक्तों का भंडारा किया गया। जिसमें कोरोना महामारी का विशेष ध्यान रखा गया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कल साधु-संतों ने भंडारा ग्रहण किया।

महंत डॉ भरत दास का बयान 

ayodhya news
ayodhya news

उदासीन आश्रम के महंत डॉ भरत दास ने बताया हर साल की तरह इस साल भी गुरुजनों की पूर्णिमा उत्सव के रूप में मनाया जाता है। कोरोना महामारी को देखते हुए जिस तरह से इस ग्रुप महोत्सव पर काफी भीड़ श्रद्धालुओं की होती थी लेकिन अब कोरोना महामारी के चलते नहीं हो पाई क्योंकि हमने अपने सभी लोग पूजा अर्चना के आसपास के जो लोग है।श्रद्धालु इसी गुरु पर्व में शामिल हुए और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

रिपोर्ट- बिस्मिल्लाह खान

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 × 2 =