जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में देशभर के मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़

shri krishna janmashtami 2021
image source - google

भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि को हर वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है और आज 30 अगस्त को ये तिथि है। इस लिए आज देश विदेश में धूम-धाम से जन्माष्टमी मनाई जा रही है।

आज मंदिरों में सुबह से ही भक्त भारी संख्या में पहुँच कर पूजा अर्चना कर रहे है। उत्तर प्रदेश मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में आरती की गई।

उत्तर प्रदेश: जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में नोएडा में इस्कॉन मंदिर में आरती की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिर में नृत्य भी किया। वहीं जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में ग्रेटर कैलाश में इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं को अंदर आने की अनुमति (कोरोना के कारण) नहीं दी गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर खड़े होकर ही दर्शन किए।

UP : BSP के दिग्गज नेता पार्टी छोड़ SP में हुए शामिल

पीएम मोदी ने भी जन्माष्टमी की बधाई दी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जन्‍माष्‍टमी के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह पर्व भगवान श्री कृष्‍ण के जीवन-चरित के बारे में जानने और उनके संदेशों के प्रति स्वयं को समर्पित करने का है। मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी के जीवन में सुख, स्वास्थ्य तथा समृद्धि का संचार करे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 + 2 =