झाँसी में फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले 127 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

India coronavirus case update
India coronavirus case update

झाँसी:। झांसी जिले में फूटा कोरोना बम। एक दिन में आये अभी तक सबसे ज्यादा 127 पॉजिटिव मरीज, जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने मेसेज द्वारा दी जानकारी। वहीं एसएसपी डी प्रदीप कुमार के निर्देशन में जनपद के सभी थानों में चलाया गया पैदल फ्लेक मार्च।

कोरोना वैश्विक महामारी का प्रकोप झाँसी में लगातार जारी है। झांसी में कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या को देखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना समीक्षा बैठक में भी झांसी को सूची में शामिल कर टेस्ट रिपोर्ट बढ़ाने की बात कही है। देखा जाए तो प्रशासन की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की अपील को जनता अनदेखी कर रही है।

यही कारण है कि संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं जिलाधिकारी आंद्रा वामसी के निर्देशन में लगातार लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है।

बताते चले कि पिछले 24 घंटे में जनपद झांसी मे 966 टेस्ट रिपोर्ट में 127 नए मामले कोरोना के सामने आए हैं । इस प्रकार जिले में अभी तक कुल 730 संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं। वही 226 लोग अभी तक ठीक हो कर घर भी जा चुके हैं।

रिपोर्ट :-मो. तौसीफ़ क़ुरैशी….

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

16 − thirteen =