सिद्धार्थनगर : महिला समाज सेविकाओं ने कैण्डल मार्च निकालकर किया सरकार का विरोध

Women social workers
Siddharthnagar

सिद्धार्थनगर :। उत्तर प्रदेश में अपराध कम होने का नाम ही नही ले रहा है,सरकार जहाँ एक तरफ महिला सुरक्षा का दावा कर रही है वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के साथ उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ती जा रही है। बलरामपुर और हाथरस में  के बाद मौत की घटना के विरोध मे पुरुषों से महिलाएं भी पीछे नही है। जिसके चलते सिद्धार्थनगर जनपद की समाजवादी पार्टी की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष चमन आरा राइनी के नेतृव में महिला समाज सेविकाओं ने सड़क पर कैण्डल मार्च निकाला कर सरकार के विरोध में नारे लगाए।

भारी पुलिस बल हर चौराहे पर तैनात

महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए काफी पुलिस बल हर चौराहे पर तैनात की गई जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। वही समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल जी यादव के संरक्षण में बांसी के नरकटहा मोहल्ले से रोडवेज तिराहे तक कैंडल मार्च निकाला कर दो मिनट का मौन रख कर मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

सरकार से फाँसी की मांग

वहीं सरकार से इस हैवानियत की शिकार चाहे हाथरस हो या बलरामपुर हो,जनपद में जघन्य हत्या के विरोध में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और मृत पीड़िता को न्याय दिलाने के साथ सरकार से हत्यारो को फाँसी की मांग की गई।

रिपोर्ट:-कृपा शंकर भट्ट…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one + 3 =