अमेरिका में हालात बेकाबू,5 लाख से ज्यादा संक्रमित व 20 हजार की मौत

america coronavirus cases

अमेरिका में कोरोनावायरस के मरीज व मृतकों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है। अमेरिका में इस समय 533115 लोग संक्रमित हैं। इनमें से 30502 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है व कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 20580 हो गई है।

अमेरिका के सिर्फ एक शहर में संक्रमित लोगों की संख्या अन्य देशों से तीन गुनी है। न्यूयॉर्क में 181144 लोग संक्रमित हैं और 8627 लोग मर चुके हैं। इसके बाद न्यू जर्सी 58151 संक्रमित व 2183 मृत, मिशीगन 23993 संक्रमित व 1392 की मृत्यु हो चुकी है। अमेरिका में 11471 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

सीएम के विशेष सचिव के ड्राइवर ने पत्रकार को पीटा,पुलिस पर क्रॉस FIR दर्ज करने का आरोप

इसके बाद अमेरिका में जो शहर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है, उनके नाम है – मौसाचुसेट्स, कैलिफ़ोर्निया, पेंसिलवेनिया, लुईसियाना, इलिनोइस, फ्लोरिडा, एक्सेस, जॉर्जिया, कनेक्टिकट, वॉशिंगटन, मैरीलैंड, इंडियाना, कोलोराडो और ओहियो। इन शहरों में संक्रमित लोगों की संख्या 5000 से ज्यादा है।

प्रतिदिन 30 हजार से ज्यादा मामले

अमेरिका में 19 मार्च तक कोरोना के 13856 मामले थे। इसके बाद 31 मार्च को 189967 मामले हो गए और आज 12 अप्रैल को 532889 लोक कोरोनावायरस से संक्रमित है। अमेरिका में 1 अप्रैल से लगातार प्रतिदिन 26 हजार से 30 हजार तक नए कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। जो कि एक चिंतित कर देने वाला आंकड़ा है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × 4 =