आखिर क्यों बंदरों ने 250 पिल्लों को बेरहमी से मार डाला? | Monkeys kill 250 puppies?

monkeys-kill-250-puppies

महाराष्ट्र से एक चौकाने और हैरान कर देने वाली खबर आयी है। जहाँ पर बंदरों (Monkeys) के झुंड ने 250 कुत्तों के पिल्लों (puppies) को मौत के घात उतार दिया है और ये सिनसिला पिछले 1 महीने से जारी है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल कुत्तों के झुंड ने एक महीने पहले एक बन्दर के बच्चे को मार दिया था। इसके बाद नाराज बंदरों ने बदला लेने के लिए उस क्षेत्र के सभी कुत्तों के पिल्लों को बेरहमी से मारना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बंदरों ने पिल्लों को पकड़ा और ऊँची ईमारत पर ले जाकर वहां से फेंक दिया।

ये सिलसिला पिछले एक महीने से चल रहा है। बंदरों को जहाँ भी पिल्लै नजर आ जाते है वे उसे उठाकर पेड़ या फिर ऊँची ईमारत से फेंक देते है। इस तरह अब तक बंदरों का झुंड पिछले एक महीने में 250 पिल्लों को मार चूका है।

Cowin: How To Register For Vaccine And Download Covid-19 Vaccine Certificate

इस घटना से स्थानीय लोग डरे हुए है खास तौर पर जिन्होंने अपने यहाँ कुत्ते पाल रखे है। क्योंकि उन्हें भी डर है कि कहीं उनके Dog को भी बन्दर मार न दें। वहीँ वन विभाग कि टीम बंदरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

14 − three =