दिन में पूजा और रात में महिलाओं का होता है गैंगरेप : वीर दास

Source-Google

इंडियन कॉमेडियन और एक्टर वीर दास अपनी एक परफॉरमेंस के कारण विवादों में फसते नज़र आ रहे है। दरअसल वीर दास ने कैनेडी सेंटर जोकि वाशिंगटन डीसी में है वहां ‘I come from two India’ पर एक मोनोलॉग बोला है जिसे लेकर भारत के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।

इस मोनोलॉग में वो कहते हैं की वो ऐसे भारत से आते है जहां दिन में महिलाओं की पूजा होती है और रात में उनका गैंगरेप किया जाता है, इसके अलावा वीर दास ने भारत को लेकर कई बातें की जिसमे वो भारत की कमियों को गिनाते दिख रहे है। जैसे की वो कहते हैं की भारत का AQI 9000 है लेकिन फिर लोग छत पर लेट कर तारे गिनते है।

वही भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पर भी उन्होंने कहा की भारत में पाकिस्तान को पसंद नहीं करते फिर भी उन्हें इनविटेशन देते हैं क्रिकेट का और जब मैच होता है तब भारत के लोग ‘bleed blue’ कहते है पर पाकिस्तान से हारने के बाद अचानक से ‘orange’ रंग के हो जाते हैं।

erail: कैसे करें Login और चेक करें Running Status

लोगों का कहना है की जब आप देश से बाहर भारत को दुनिया के सामने रखते है तो उसकी अच्छी छवि बनाने चाहिए न की उसे ख़राब करना चाइये, ऐसे अभी वीर दास की तरफ से कोई भी जवाब नहीं दिया गया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

18 − three =