नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण, देखें तस्वीरें

drdo successfully tested nag missile
image source - ANI

आज गुरुवार सुबह 6:45 राजस्थान के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में DRDO द्वारा विकसित नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का अंतिम परीक्षण एक वारहेड के साथ सफलतापूर्वक किया गया। अब यह मिसाइल आर्म फोर्सेस में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Make In India के तहत डीआरडीओ ने नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का निर्माण किया है। ये उन पांच मिसाइल प्रणालियों में से एक है जो भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम द्वारा बनाई गई हैं।

ATGM (anti tank guided missile) जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह निशाना साधने और दागने के बाद अपने लक्ष्य (Tank) को भेद कर ही रहती है। इसकी मारक क्षमता 4 किलोमीटर तक है। 18 जुलाई 2019 को डीआरडीओ ने नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का पहला व सफल परिक्षण किया था।

तनाव के बीच कई परीक्षण

चीन, पाकिस्तान और नेपाल से पिछले कुछ महीनों से भारत का तनाव चल रहा है। इस बीच भारतीय सेना को कई युद्ध उपकरण मिले हैं और कई स्वदेशी युद्ध उपकरणों का सफल परीक्षण किया गया है, जोकि काफी खास है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

16 + sixteen =