पटाखा कारोबारियों पर कसा शिकंजा,घर से ही करोड़ों के पटाखों का जखीरा बरामद

रायबरेली :। दीपावली के मद्देनजर प्रशासन ने पटाखा कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। रायबरेली में आज भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज के पास स्थित एक मकान से नसीम नाम के एक शख्स के घर से करोड़ों के पटाखों का जखीरा पुलिस ने बरामद किया है और आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही हैं।

पटाखों की कीमत करोड़ों में

बताया जा रहा कि मकान के अंदर पटाखों की पैकिंग करने वाले एक शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ पुलिस द्वारा की जा रही है। जप्त किया गया पटाखे की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। वही प्रशासन को जैसे ही पता चला कि भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज के पास स्थित एक मकान से भारी मात्रा में पटाखों का स्टाक लगा हुआ है।

वही घटना की सूचना पाकर अपर जिला अधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम के साथ पहुंचे तो मकान के अंदर एक गोदाम अवैध रूप से पटाखों की पैकिंग की जा रही थी। जो अवैध तरीके से मकान के अंदर रखा हुआ था जो अलग-अलग कमरे में पैकिंग का काम चल रहा था। जिसके बाद प्रशासन ने पटाखा जप्त किया और पैकिंग करने वाला एक शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। गोदाम पर अवैध रूप से पटाखा रखने का मामला भी दर्ज कराया गया है।

रिपोर्ट:-अभिषेक बाजपेयी…  

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eight − six =