एसएसपी नैथानी ने सरदार पटेल के जयंती पर दिलाई “राष्ट्रीय एकता दिवस” की शपथ

आज देश भर में सरदार पटेल की 144 वी जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में मनाई जा रही है। इतना ही नहीं देश के कई राज्य में राष्ट्रीय एकता को बनाये रखने के लिए ”रन फॉर यूनिटी” का आयोजन भी किया गया है। जिसमे उत्तर प्रदेश के संसद और विधायक ने भारी संख्या में हिस्सा ले रहे है।

लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने भी आज “राष्ट्रीय एकता दिवस” मनाया। एसएसपी नैथानी लखनऊ के बहुचर्चित व्यक्ति है। जिनकी नजर हमेशा लखनऊ के कोने-कोने के अपराधी पर रहती है। उनकी नजर से कोई भी आरोपी ज्यादा दिन तक नहीं बच सकता। एसएसपी नैथानी ऑपरेशन 420 के तहत आम जनता से ठगी करने वाले कई आरोपियों को पकड़ा है।

सरदार पटेल की इस 144 वी जयंती के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर। पुलिस कार्यालय पर तैनात समस्त पुलिस अधिकारीगण व कर्मचारीगणो को “राष्ट्रीय एकता दिवस” की दिलाई शपथ।

About Author