इंडिया Vs पाकिस्तान मैच के बाद राष्ट्रविरोधिओं पर सिकंजा

Source - Google

India vs Pakistan के वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत से जीत हासिल की जिसके बाद भारत में कुछ जगहों से पाकिस्तान की जीत का जश्न मानाने का वीडियो सामने आया। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने भारत के खिलाफ नारे लगाने वालों पर UAPA section 13 लगाया गया है जिसके लिए गृह मंत्रालय से इजाज़त लेने के लिए डोजियर भेजा है।

भारत के खिलाफ नारे लगाने पर Unlawful Activities Prevention Act section 13 के लिए गृह मंत्री से परमिशन ज़रूरी है। आपको बता दें पाकिस्तान की जीत पर जिन स्टूडेंट ने भारत के खिलाफ नारे लगाए इनमे दो कॉलेज है एक Government Medical college और दूसरा Sher E Kashmir Institute of Medical Science

Sukanya Samriddhi Yojana क्या है और कैसे उठाये लाभ?

इन दो colleges से कुछ students ने भारत के खिलाफ नारे लगाए जिनपर UAPA Section 13 लगा कर बाकि लोगों को भी ये साफ़ कर दिया जाएगा की anti India slogan लगाने पर उनके खिलाफ सख्त कदम उड़ाए जाएंगे। फ़िलहाल इन दिनों article 370 हटने के बाद पहली बार गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर पहुंचे है। देखना होगा anti india slogan देने वालो पर किस तरह की कार्यवाही आगे होती है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

18 − 2 =