संभल: 15 हजार का इनामी बदमाश रोते हुए पहुंचा थाने,फिर हुआ ऐसा

Sambhal crime news
Sambhal crime news

संभल। योगी सरकार में बदमाशों के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान से  बदमाशों में  कानून का खौफ दिखना शुरू हो गया है और बदमाश अपनी आपराधिक प्रवृत्ति को छोड़ने पर मजबूर होते नजर आ रहे  है। ऐसा ही एक मामला संभल जिले से सामने आया है, जहाँ पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए एक बदमाश गले तख्ती डालकर थाने पहुँच गया और पुलिस की सख्ती का ही डर है कि 15 हज़ार के इनामी बदमाश ने डर के चलते आत्मसमर्पण कर दिया।

यह था पूरा मामला 

पुलिस को आत्मसमर्पण करने का पूरा मामला संभल जिले के नखासा थाना का है जहां आज एक बदमाश गले में पट्टी डालकर थाने पहुंचा और इंस्पेक्टर के पैरों में गिड़गिड़ाते हुए आत्मसमर्पण कर दिया।

Yamuna Prasad, SP, Sambhal
Yamuna Prasad, SP, Sambhal

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि नईम उर्फ बड़ा नाम के शातिर अपराधी ने आज समर्पण किया है दरअसल यह 15 हजार का इनामी बदमाश है और गोकशी में वांछित चल रहा था उन्होंने बताया कि अपराधियों के खिलाफ संपत्ति कुर्क करने और कार्रवाई करने के डर के चलते बदमाश ने पुलिस में सरेंडर किया है।

रिपोर्ट- सतीश सिंह 

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × 3 =