जाने स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल और यात्रियों के लिए नियम

special train time table and rules
image source - google

रेलवे इस समय 300 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर विभिन्न राज्यों में फंसे हुए लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम कर रहा है। लाखों प्रवासी प्रतिदिन इस समय यात्रा कर रहे हैं। इन सभी को यात्रा के दौरान हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

जो लोग रेल से अपने गंतव्य तक जाना चाहते हैं। उनको रेलवे स्टेशन पर कम से कम 90 मिनट पहले पहुंचना होगा। स्टेशन पर ही उनकी जांच की जाएगी, यदि उनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं मिलता है तो उन्हें यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। अन्यथा उस व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा।

रेल यात्रा के दौरान मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही अपने गंतव्य पर पहुंचने के बाद सभी लोगों को संबंधित राज्यों के हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। जिन यात्रियों का टिकट कंफर्म है उन्हें ही यात्रा करने दिया जाएगा और यात्रियों को अपने खाने-पीने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल

A.दिल्ली से हावड़ा राजधानी
16.55(NDLS) – 09.55(HWH)
B.दिल्ली से अहमदाबाद राजधानी
19.55(NDLS) – 9.40(ADI)
C.दिल्ली से भुवनेश्वर राजधानी
17.05(NDLS) – 17.25(BBS)
D.दिल्ली से चेन्नई राजधानी
15.55(NDLS) – 20.40(MAS)
E.दिल्ली से तिरुवनंतपुरम राजधानी
10.55(NDLS) – 5.25(TVC)
F.दिल्ली से बेंगलुरु राजधानी
20.45(NDLS) – 6.40(SBC)
G.दिल्ली से सिकंदराबाद राजधानी
15.55(NDLS) – 14.00(SC)
H.दिल्ली से रांची राजधानी
16.00(NDLS) – 10.30(RNC)
I.दिल्ली से डिब्रूगढ़ राजधानी
16.10(NDLS) – 07.00(DBRT)
J.दिल्ली से पटना राजधानी
17.15(NDLS) – 05.00(PNBE)
K.दिल्ली से अगरतला राजधानी
19.50(NDLS) – 13.30(AGTL)
L.दिल्ली से बिलासपुर राजधानी
15.45(NDLS) – 12.00(BSP)
M.दिल्ली से मडगाँव राजधानी
10.55(NDLS) – 12.50(MAO)
N.दिल्ली से मुंबई सेंट्रल राजधानी
16.25(NDLS) – 8.15(MMCT)
O.दिल्ली से जम्मू तवी राजधानी
20.40(NDLS) – 5.45(JAT)

आज 12 मई से रेलवे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 15 जोड़ी ट्रेनों की शुरुआत प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए कर रहा है। इन ट्रेनों में सफर करने वालों को ध्यान देना होगा कि स्टेशन पर एंट्री पहाड़गंज साइड से मिलेगी और स्टेशन तक पहुंचने से पहले यदि उन्हें रोका जाता है तो वह अपना टिकट पास के रूप में दिखा सकते हैं।

कोरोनावायरस की रोकथाम करने के लिए रेलवे किसी भी यात्री को तकिया, चादर, कंबल आदि नहीं देगा। यात्रियों को अपने खाने-पीने के साथ इसकी व्यवस्था स्वयं करनी होगी। बता दें यात्रियों को अपने मोबाइल फोन में भारत सरकार द्वारा लांच किया गया आरोग्य सेतु एप भी इंस्टॉल करना होगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four − 4 =