रायबरेली : दुकानदारो को मिला अल्टीमेटम, क्या करोड़ो की जमीन पर चलेगा पीला पंजा ?

Shopkeepers get ultimatum
Raebareli

रायबरेली :। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन में वर्षो से अपनी रोजी-रोटी चला रहे दुकानदारो पर आफत के बादल मड़राने लगे है। जिला प्रशासन की तरह से दो बार नोटिश देने के बावजूद दुकानदारो द्वारा कब्जा न हटाये जाने से नाराज जिला प्रशासन ने एक बार फिर दुकानदारो को 24 नवम्बर तक का अल्टीमेटम दिया है और बकायदा एलाउंसमेन्ट करके आगाह किया है कि, अगर 23 तक नही दुकानदारो ने कब्जा खाली किया तो दुकान जिला प्रशासन स्वयं हटा देगा।

दरअसल करोड़ो की बेशकीमती जमीन कमला नेहरू ट्रस्ट की है जिस पर विगत कई वर्षो से दुकानदारो ने कब्जा कर रखा है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन कब्जा हटवाने की बात कह रहा है।

जिला प्रशासन की तरफ से मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी व सदर कोतवाल ने एक बार फिर दुकानदारो से कब्जा हटाने की अपील की और लोगो को चेतावनी भी दी कि अगर 23 नवम्बर तक कब्जा नही हटाया जाता तो 24 को जिला प्रशासन स्वयं कब्जा हटवाएंगे और उसमें किसी के जन धन की हानि होती है तो उसका जिम्मेदार वह स्वयं होगा।

रिपोर्ट:-अभिषेक बाजपेयी…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

twelve − six =