बलिया में धरा गया फ़र्ज़ी पुलिसवाला

  • यह युवक कर रहा था रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग, पुलिस पर भी जमाई धौंस
  • पुलिस द्वारा सख्ती से पूछ ताछ करने पर खुद को बताया ग़ाज़ियाबाद का निवासी

कई मामलों में आजकल पुलिस फ़र्ज़ी मामलों का खुलासा कर रही है वही एक मामला सामने आया है जहां खुद एक पुलिस वाला ही फ़र्ज़ी निकला। मामला उत्तर प्रदेश में बलिया के रसड़ा कोतवाली का है जहाँ पुलिस की वर्दी में एक युवक वाहनों की चेकिंग करते हुए रसड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

पुलिस की वर्दी में इस युवक ने पुलिस वालों पर भी अपनी धौंस ज़माना शुरू कर दिया था। लेकिन रसड़ा की पुलिस भी कहाँ इस युवक की धौंस में आने वाली थी। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछा तो सारी असलियत सामने आ गई कि यह फ़र्ज़ी पुलिस वाला है। यह युवक रसड़ा कोतवाली के क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रहा था।

तीन दिन से लापता युवक को अलीगंज पुलिस ने ढूंढा

बलिया के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया कि पकड़ा गया युवक पुलिस की वर्दी में था। रसड़ा के एसआई धर्मेंद्र कुमार सिंह अन्य साथियों के साथ वहां चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान पुलिस की वर्दी में यह युवक पकड़ा गया। पहले तो इसने धौंस ज़माना शुरू किया लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर खुद को ग़ाज़ियाबाद का निवासी बता रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि युवक को सम्बंधित धाराओं में कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है।

About Author