मऊ : अपराधियों के विरूद्ध चला अभियान, आधा दर्जन लुटेरे हुए गिरफ्तार…

Campaign against criminals
Mau

मऊ :। थाना घोसी क्षेत्रान्तर्गत फिनों पेमेन्ट बैक शाखा संचालक से हुयी लूट का सफल अनावरण हुआ, इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में 06 अन्तरजनपदीय शातिर लूटेरे गिरफ्तार हुए। लुटेरों के कब्जे से लूट का एक थम्ब स्कैनर, कागजात, 34 हजार रुपये, दो तमंचा व कारतूस एवं 03 मोटरसाईकिल बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी श्री धनन्यज मिश्र के नेतृत्व में दिनांक 21.11.2020 को थाना घोसी पुलिस व स्वाट टीम प्रथम, स्वाट टीम द्वितीय को उस वक्त अहम सफलता हाथ लगी जब देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्ति तीन वाहनों पर सवार होकर आ रहे है। इस सूचना पर समन्वय स्थापित करते हुए नदवा सराय रोड पर फोरलेन ओवरब्रिज मिर्जाजमालपुर के पास घेराबंदी कर उक्त तीनों मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया तो पुलिस पार्टी पर फायर करते हुये पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया गया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये 06 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।

इस दौरान दो व्यक्ति मो0साईकिल छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। तलाशी के दौरान उक्त व्यक्तियों के कब्जे से 02 अदद तमंचा व 02 जिंदा/खोखा कारतूस, लूट के 34 हजार रुपये व तीन मो0साईकिल बरामद किया गया।

कड़ाई से पूछताछ के दौरान उक्त अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि, दिनांक 12.11.2020 को बोझी गांव के फिनों बैक शाखा संचालक रामजनम यादव जो बोझी बाजार से दुकान बन्द कर घर टकटउवा रामपुर जा रहे थे रास्ते में हम लोगों ने कट्टा सटाकर डिग्गी में रखा पैसा व समान लूटकर पैदल ही भाग गये थे।

रिपोर्ट:-राजेश दुबे…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 × 2 =