पीएम मोदी करेंगे लखनऊ का दौरा, करेंगे अटल प्रतिमा का अनावरण

visit lucknow
google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी 25 दिसम्बर को आने वाले हैं जिसे लेकर शासन और प्रशासन में ज़बरदस्त तैयारियां की जा रही है। सभी अधिकारी प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई का 25 दिसम्बर को जन्म दिवस होता है। प्रधानमंत्री मोदी इसी दिन लोक भवन स्थित अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

संस्कृति विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. वाईपी सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री दोपहर के 3:00 बजे तक लखनऊ पहुंचेगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 दिसंबर को प्रतिमा के अनावरण का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे। तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के पहले दिन अटल बिहारी की 51 कविताओं को पढ़ा जाएगा जिसमे पं. अनुज मिश्र कथक और सुनील जोगी कविता का पाठ करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर सरदार पटेल को किया याद

अगले दिन दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के प्रो. राकेश सिन्हा, विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित व अन्य लोग अटल बिहारी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर रौशनी डालेंगे। इसी दिन कथक नृत्यांगना सुरभि सिंह अटल बिहारी की कविताओं पर नृत्य करेंगी। आखरी दिन साहित्यकार शैलेष लोढ़ा, विनीत चौहान तथा मुंबई की लता हया कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।

About Author