डिजिटल इंडिया के 6 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने लाभार्थियों से की बात

Digital India completes 6 years

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया के 6 वर्ष पूरा होने पर इस अभियान के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। इसमें केंद्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद भी जुड़े।

उन्होंने कहा कि 6 साल डिजिटल इंडिया के पूरे हो गए। गरीबों के बैंक खाते खोले गए। कल्याणकारी योजनाओं के पैसे सीधे गरीबों के बैंक खाते में डाले हैं। आज डिजिटल एग्रीकल्चर के जरिए किसान अपनी फसल बेच रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया के 6 साल पूरा होने पर ई-नाम योजना के लाभार्थी के साथ बात करते हुए कहा कि शिक्षा का डिजिटल होना आज समय की मांग है। अब हमारी कोशिश है कि गांव में सस्ती और अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी मिले। सस्ते मोबाइल और दूसरे माध्यम उपलब्ध हो ताकि गरीब से गरीब बच्चा भी अच्छी पढ़ाई कर पाएं।

पेट्रोल-डीजल के बाद अब LPG सिलेंडर की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी, देखें कीमतें

प्रधानमंत्री ने कहा, “ई-नाम पोर्टल इसलिए बनाया गया है ताकि किसान देश की सभी मंडियों में अपनी फसल का सौदा कर सके। इस पोर्टल पर किसान और व्यापारी बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं।”

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 × two =