विधायक ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया एक महीने का वेतन

google

उत्तर प्रदेश के मऊ में मोहम्मदाबाद, गोहना से भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्रीराम सोनकर ने अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए अपने एक महीने का वेतन देने की इच्छा जताई है। उन्होंने 21 नवम्बर को विधानसभा के अध्यक्ष को एक पत्र लिखकर इसकी जानकारी दिया।

google

विधायक श्रीराम सोनकर ने पत्र में लिखा है कि “प्रभु श्रीराम जी के भव्य मंदिर में सहयोग हेतु राम जन्म भूमि न्यास, अयोध्या को मै अपना एक माह का वेतन देना चाहता हूँ”। साथ ही उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा है कि “इस हेतु सम्बंधित को निर्देशित करने की कृपा करें”।

जानिए किस मंदिर की तर्ज पर होगा राम मन्दिर का निर्माण

अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवम्बर को राममंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर 6 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक सुनवाई किया था और इसके पश्चात फैसले को सुरक्षित रख लिया था। इसके बाद 9 नवम्बर को पांच न्यायाधीशों की पीठ ने यह ऐतिहासिक फैसला सुनाया।

About Author