LPG Gas Cylinder से ज्यादा खतरनाक है Oxygen Cylinder, देखें विडियो

Oxygen Gas Cylinder Burst vs LPG gas cylinder
image source - google

इस समय देश में oxygen gas को लेकर काफी दिक्कत चल रही है। लेकिन धीरे-धीरे व्यवस्था की जा रही है और लोगों तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंच रहे हैं। लेकिन अगर आप इसका उपयोग सही से नहीं करते हैं तो आपको भयानक परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

रसोई में उपयोग होने वाला LPG Gas Cylinder जब फटता है तो उसकी तबाही आपने देखी होंगी। लेकिन शायद ही आपने यह देखा हो कि oxygen cylinder फटने पर किस तरह की तबाही होती है।

oxygen cylinder रसोई LPG Gas Cylinder से बिल्कुल अलग होता है। एलपीजी सिलेंडर को लुढ़काया या पटका जाता है लेकिन अगर आप oxygen cylinder के साथ ऐसा कुछ करते हैं तो वह फट सकता है।

यह सावधानियां बरतें

1. ऑक्सीजन सिलेंडर लुढ़काने या पटकने से बचे

2. यदि आपके घर पर भी ऑक्सीजन सिलेंडर है तो उसके पास बच्चों को मत जानें दे। क्योंकि उनके खेलकूद में यदि सिलेंडर को धक्का लग गया तो बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।

3. यह सिलेंडर काफी पतला होता है और लंबाई ज्यादा होती है। इसलिए इसे समतल जमीन पर ही रखें।

4. हो सके तो ऑक्सीजन सिलेंडर को किसी चीज का सपोर्ट दे दें, जिससे कि वह गिरे नहीं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

twenty + 7 =