सरकार की अनदेखी से नाराज कर्मचारी, करेंगे सामूहिक उपवास

google

उत्तर प्रदेश जल निगम समन्वय समिति ने सरकार की अनदेखी से नाराज होकर कल से दो दिनों का सामूहिक उपवास रखने की तैयारी कर रहे हैं। इसके बाद यह कर्मचारी लखनऊ में 13 दिसंबर को रोड़ मार्च करेंगे। कर्मचारियों ने सरकार के सामने 15 सूत्रीय मांगों को रखा है जिसे लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

जल निगम के कर्मचारी सरकार को जगाने के लिए 26 नवम्बर से लगातार छोटे छोटे आंदोलन कर धरना दे रहे थे लेकिन अब कर्मचारियों ने सरकार से आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए कमर कस ली है। कर्मचारी जलनिगम के अस्तित्व तथा सातवें वेतन आयोग को बचाने के लिए सरकार से मांग कर रहे हैं। इन कर्मचारियों को अभी तक छठे वेतन आयोग के एरियर का भी फ़ायदा नहीं मिल पाया है।

जल निगम के कर्मचारी इन मांगों को लेकर कर रहे आंदोलन

उत्तर प्रदेश जल निगम के कर्मचारियों ने इंजिनयरिंग डिपार्टमेंट में ब्यूरोक्रेसी को लेकर भी अपना विरोध दर्शाया है। कल से शुरू होने वाले सामूहिक उपवास में जल निगम के 15 हजार कर्मचारी शामिल होने जा रहे हैं।

About Author