सीएम योगी ने कोरियाई कम्पनी से की बात,जल्द यूपी में लगेंगे इलेक्ट्रिकल व्हीकल प्लांट

electrical vehicle plant in up
image source - google

आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रिकल व्हीकल बनाने वाली एडिसन मोटर्स के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में इलेक्ट्रिकल व्हीकल प्लांट लगाने को कहा है और इसके लिए हर संभव सहायता देने का भी आश्वासन कंपनी को दिया है।

बता दें पिछले साल कैबिनेट ने प्रदूषण को नियंत्रित और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए 6 अगस्त को उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिकल वाहन मैन्युफैक्चरिंग नीति 2019 को मंजूरी दी थी। यूपी सरकार का अनुमान था कि इससे प्रदेश में 40000 करोड़ रुपए का निवेश होगा और 50,000 से ज्यादा रोजगार उपलब्ध होंगे।

योगी सरकार अन्य कार्यों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दे रही है। पिछले महीने 5 जुलाई को वन महोत्सव पर 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था और उसे पूरा भी किया। अब प्रदेश में इलेक्ट्रिकल वाहनों को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे कम से कम प्रदूषण हो और पर्यावरण सुरक्षित रहे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five + fourteen =