ऑस्ट्रेलिया में अख़बारों के पन्ने काले प्रिंट किये गए

सोमवार को ऑस्ट्रेलिया में प्रिंट होने वाले सभी अख़बारों ने पहले पन्ने को कला कर दिया। ऐसा अख़बारों ने इस लिए किया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में मिडिया के ऊपर पाबंदियां लगायी जा रही है। जिसके विरोध में आज अख़बारों ने इस अनोखे तरीके से विरोध किया। साथ ही पत्रकारों ने ऑस्ट्रेलिया की संसद के बहार भी अपना विरोध दिखाते हुए प्रदर्शन किया।

आईएफडब्लूजे ने पत्रकार हित में,केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन

शब्दों को किया काला 

ऑस्ट्रेलिया के सभी अख़बारों ने एकता दिखाते हुए अपने-अपने अख़बारों के पहले पन्ने पर लिखे शब्दों को पूरी तरह से काला कर दिया और लिखा की ‘प्रकाशन के लिए नहीं- सीक्रेट’ अख़बारों ने यह विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्वक किया। ऑस्ट्रेलिया के पत्रकारों का कहना है की यह विरोध उस कानून के खिलाफ है जो ऑस्ट्रेलिया में गोपनीयता का माहौल बना रहा है। इस मामले पर ऑस्ट्रेलिया की सरकार का कहना है की सरकार मिडिया की आजादी का समर्थन करती है पर कानून से ऊपर कोई नहीं है।

About Author