मनरेगा के कार्य प्रारम्भ न होने पर प्रधानों को नोटिस जारी करने के निर्देश…

MNREGA work
Lucknow

लखनऊ:। लखनऊ मण्डलायुक्त मुकेश कुमार मेश्राम की अध्यक्षता में विकास कार्यों, प्रवासी श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराने,बृहद वृक्षारोपण कराये जाने, किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने, संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में एक बैठक सम्पन्न हुयी, जिसमें नगर आयुक्त डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी, संयुक्त विकास आयुक्त  कृष्ण त्रिपाठी सहित सम्बन्धित विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे।

मण्डलायुक्त ने कहा कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा जनपदों में स्थापित गौआश्रय स्थलों के आस-पास के किसानों को प्राकृतिक खेती करने हेतु जागरूक किया जायें इसके लिये कृषि विभाग के अधिकारी प्रत्येक दिन कम से कम दो गांवों का निरीक्षण करें तथा किसानों को जागरूक करें ऐसा करने से किसानों की लागत कम लगेगी उनकी आमदनी में वृद्धि होगी। इसके साथ ही ऊसर व बंजर भूमि का चिन्हाकंन कर उसमें मनरेगा से मेड़-बंदी करायी जाये तथा वृक्षारोपण कराया जायें जिससे उस पर कोई अवैध अतिक्रमण न हो इसके लिये वृक्षारोपण कराकर बाउन्ड्री के किनारे बायों फेन्सिग तैयार करायें।

सेवायोजन विभाग को निर्देशित किया गया कि उद्योग व श्रम विभाग के सहयोग से नियोजकों से मिलकर उनकी आवश्यकतानुसार रिक्तियों को सेवायोजन के पोर्टल पर अपलोड कराये तथा मण्डल के प्रत्येक जनपद में प्रति विकासखंड रोजगार मेले का  आयोजन किया जाये। अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दिलाने के लिये अगले छः महीने की एक ठोस कार्य योजना तैयार की जायें। उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को स्थानीय रोजगार मुहैया कराने हेतु आवश्यकतानुसार स्किल डेवलपमेन्ट के अन्तर्गत उनको टेक्निकल प्रशिक्षण कराया जाये। उन्होंने कहा कि मण्डल के जनपदों में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु क्या प्रयास किये गये, प्रयास कितने सार्थक हुए तथा उसका कितने श्रमिकों को लाभ मिला उसकी रिपोर्ट भी उपलब्ध करायी जायें।

उन्होंने कहा जनपदवार ऐसी ग्राम पंचायतों को चिन्हित किया जाये जिन ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्य प्रारम्भ नही किये गयें है उन ग्राम प्रधानों को नोटिस जारी की जायें तथा सम्बन्धित विभागों के मण्डलीय अधिकारी जनपदों में भ्रमण कर अपने विभाग की समीक्षा करें  व ग्राम पंचायतों में कार्य प्रारम्भ करायें। संचारी रोग नियत्रंण अभियान के तहत शहरी क्षेत्रों व ग्राम पंचायतों में 10 जुलाई तक सफाई अभियान चलाया जाये, कहीं पर पानी जमा न होने दिया जाये, यदि किसी ग्राम पंचायत में नाली में गन्दगी, कूड़े का ढेर मिलता है तो सम्बन्धित ग्राम प्रदान, सचिव के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायें।

उन्होंने कहा कि जनपदों में बृहद वृक्षारोपण कराना प्रत्येक विभाग की जिम्मेदारी है। 05 जुलाई को वृक्षारोपण कराने हेतु 02 दिन में गड्डा खुदाई करा लें तथा प्रत्येक किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी को अपनी जमीन में 10 पौधे लगाने हेतु जागरूक किया जाये तथा वृक्षारोपण हेतु उनको निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराये जाये प्रतयेक विभाग के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा 02 वृक्षों का वृक्षारोपण कराया जायें। बेसिक शिक्षा के समस्त स्कूलों में किचन गार्डेन विकसित किये जाये तथा तालाब, पोखर,झील, नदी, नहर, नाला, सड़कों के किनारें, सरकारी कार्यालयों, आंगनबाड़ी, सामुदायिक केन्द्रों में गोवंश आश्रय स्थल में बृहद वृक्षारोपण कराया जाये। पुराने खराब पड़े हैण्डपम्प व ट्यूवेल के पास बरसात के पानी का ग्राउण्ड वाटर रिर्चाजिंग करने हेतु शोख्ता गड्ढे बनवाये जायें।

उन्होने कहा कि  लखनऊ में शहरी क्षेत्र में यदि कोई वृक्षारोपण करना चाहता है तो नगर निगम व लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा ”उसकों एक शपथ पत्र भरवाकर कि मैं एडाप्ट किये गये पौधे की अपने परिवार के सदस्य की तरह देखभाल करूंगा” निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा वृक्षारोपण करने के पश्चात उसको जियो टैकिंग से फोटोग्राफ लेकर “माई ट्री”एप पर डाउनलोड करना होगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

20 + fifteen =