रात में सरकारी राशन की कालाबाजारी कर रहा था राशन डीलर, तभी आ गयी पुलिस और..

Black Marketing of Ration

मुरादाबाद। सलेम सराय गांव में शुक्रवार रात 12 बजे ग्रामीणों ने सरकारी राशन को कालाबाजारी के लिए लेकर जा रहे राशन डीलर को देख लिया और इसकी सूचना डायल 112 पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख कर राशन डीलर समेत अन्य दो आरोपी ठेली छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने राशन से लदी ठेली को अपने कब्जे में लेकर मौजूदा प्रधान चौधरी बिलाल के कब्जे में दे दिया। प्रधान बिलाल चौधरी ने इसकी सूचना आपूर्ति विभाग को स्वयं दी। ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए राशन डीलर पर कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

पूरा मामला ब्लॉक डिलारी के गांव सलेमसराय का है जहां पर राशन डीलर धर्मेंद्र सिंह ने करीब रात 12:00 बजे सरकारी राशन को ब्लैक करने की कोशिश की। राशन गहूँ, चावल के 9 बोरे ठेली पर लाद कर ले जा रहे थे। युवक साजिद ने देख लिया और डायल 112 पर सूचना देकर पुलिस को सारी बात बताई।

पुलिस को आता देख डीलर समेत अन्य दो आरोपी भागने में सफल हुए युवक साजिद अली ने बताया कि जब मैं अपनी छत पर सो रहा था तो मैं सौच के लिए उठा और तभी मैंने देखा कि कुछ लोग रास्ते में ठेली खड़ी करके राशन के बोरे ठेली पर लाद रहे हैं। दो युवकों के चेहरे पर मास्क लगा हुआ था और धर्मेंद्र राशन डीलर बराबर में खड़ा होकर बोरे भरबा रहा था।

BSP प्रमुख: जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव नहीं लड़ेगी बीएसपी, क्योंकि…

पुलिस को आता देख तीनों आरोपी फरार हो गए। जबकि सलेम सराय के ग्रामीणों ने बताया कि कई महीनो सरकारी राशन की कालाबाजारी का खेल चल रहा है। आपूर्ति विभाग शिकायत के बावजूद भी कार्यवाही नहीं कर रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले गांव के राशन डीलर के खिलाफ फिंगर लगवा कर सरकारी राशन ना देने की शिकायत अधिकारियों से की थी। जबकि सरकारी राशन बेचने का मामला गंभीर है ग्रामीणों ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है। उधर आपूर्ति निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया की इस मामले में जल्द जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

19 − 16 =