जावड़ेकर ने बताया पराली जलाने से रोकने के लिए इस बार क्या करेगी सरकार

farmer burn parali
image source - google

पिछले कुछ सालों से लगातार ठंड के मौसम में दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में काफी बढ़ोतरी देखी गई है और इसका एक बड़ा कारण है पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों में किसानों द्वारा पराली जलाया जाना।

लेकिन इस बार केंद्र सरकार ठंड के मौसम से पहले ही किसानों द्वारा पराली जलाए जाने से रोकने के लिए अहम कदम उठाने वाली है।

मंत्री स्तर की होगी बैठक 

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में 15 अक्टूबर से जब ठंड होती है और पंजाब हरियाणा में जब पराली जलाई जाती है तब प्रदूषण की स्थिति बिगड़ती है। इसको लेकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के साथ 1 अक्टूबर को मंत्री स्तर की वर्चुअल बैठक होगी।

यानी पराली जलाने से रोकने के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ बैठक करके कोई खास फैसला ले सकती है। आपको बता दें पिछली बार सरकार ने पराली जलाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी और जिन लोगों ने ऐसा किया उनके ऊपर सख्त कार्यवाही की गई थी। सूत्रों के अनुसार इस बार भी ऐसा ही कुछ हो सकता है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 × 1 =