Maharashtra: BMC का कंगना को एक और नोटिस, राज्यपाल से मुलाकात कर की बात

kangna met maharashtra governor
image source - gooogle

आज रविवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत ने अपनी बहन के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। सूत्र के अनुसार उन्होंने बीएमसी द्वारा की गई कार्यवाही को लेकर राज्यपाल से चर्चा की है।

बता दें कुछ दिनों पहले बीएमसी ने कंगना रानौत के मुंबई में स्थित कार्यालय को अवैध निर्माण बताते हुए तोड़ दिया था। जिसके बाद यह मामला कोर्ट में गया और कोर्ट ने तोड़फोड़ पर रोक लगा दी। लेकिन इसके बाद कंगना खुलकर बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ बोलने लगी।

बीएमसी ने एक और नोटिस भेजा

बीएमसी द्वारा की गई कंगना रानौत के कार्यालय पर कार्यवाही का मामला अभी कोर्ट में है और इस बीच बीएमसी ने कंगना को एक और नोटिस थमा दिया है। यह नोटिस कंगना के खार स्थित घर को लेकर है। बीएमसी का आरोप है इस घर में भी अवैध निर्माण हुआ है।

साफ है कि बीएमसी कंगना रानौत के कार्यालय के बाद अब उनके घर को भी गिराना चाहती है। सूत्रों के अनुसार आज कंगना ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात कर बीएमसी की की गई कार्यवाही और हाल ही में भेजे गए नोटिस को लेकर चर्चा की है। अब देखना होगा कि राज्यपाल का इस पर क्या निर्णय होता है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 × four =