राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी का बीजेपी पर हमला

bharat bachao rally
image source - google

दिल्ली के रामलीला मैदान में आज भारत बचाओ रैली में गाँधी परिवार ने जम कर पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला बोला। राहुल गाँधी का आज आक्रामक रूप रैली में देखने को मिला। अपने ‘मेक इन इंडिया नहीं रेप इन इंडिया’ वाले बयान पर राहुल गाँधी ने कहा, ‘कल संसद में बीजेपी ने कहा राहुल जी माफ़ी मांगे,मुझे कहते है सही बात बोलने के लिए माफ़ी मांगू। मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है,मेरा नाम राहुल गाँधी है। मै सच्चाई के लिए कभी माफी नही मागूँगा,मर जाऊंगा मगर माफी नहीं मागूंगा और न कोई कांग्रेस वाला माफी मांगेगा ।

पी चिदंबरम और प्रियंका गाँधी का बीजेपी पर हमला

आगे राहुल गाँधी ने कहा पीएम मोदी और अमित शाह को राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए। मैं आपको बताऊंगा कि उन्हें ऐसा क्यों करना चाहिए। आज, सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 4% है, वह भी तब जब उन्होंने (बीजेपी) जीडीपी को मापने का तरीका बदल दिया। यदि GDP को पिछली पद्धति के अनुसार मापा जाता है, तो यह सिर्फ 2.5% होगा। देश आज की स्थिति को जानता है। वे (बीजेपी) उत्तर-पूर्व में, जम्मू-कश्मीर में – धर्मों के बीच – विभाजन बनाने का काम करते हैं। असम, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश में जाएँ। जाओ और देखो कि नरेंद्र मोदी ने वहां क्या किया, उन्होंने उन क्षेत्रों को खत्म कर दिया है। आगे राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि TV पर जो 30 सेकेण्ड का प्रचार आता है, वो लाखों का आता है। नरेंद्र मोदी TV पर दिन भर और रोज आते है। इसका पैसा कौन दे रहा है? इसका पैसा वो लोग दे रहे हैं जिनको नरेंद्र मोदी आपका (जनता) का पैसा छीन कर दे रहे है।

सोनिया गाँधी: फैसला लेने का वक़्त आ गया है

कांग्रेस कि अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति,सामज और देश कि जिंदगी में कभी कभी ऐसा वक्त आता है कि उसे इस पार या उस पार का फैसला लेना पड़ता है। आज वही वक्त आ गया है। देश को बचाना है तो हमे कठोर संघर्ष करना होगा। आगे सोनिया गाँधी ने कहा आज माहौल ऐसा है कि जब भी (बीजेपी) उनका मन करता है वे एक अनुच्छेद लागू करते हैं, एक अनुच्छेद को रद्द कर देती हैं। एक राज्य (जम्मू कश्मीर) का दर्जा बदल देते हैं। जब भी मन करता है, वे बिना बहस के राष्ट्रपति शासन और विधेयकों को पारित कर देते हैं। Citizenship Amendment Act भारत की आत्मा को झकझोर देगा, जैसे असम और पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में हो रहा है’।

About Author