प्रवासी महिला की आरपीएफ पुलिस ने कराई डिलेवरी…..

migrant woman
झाँसी

झाँसी :- झांसी के रेलवे अस्पताल में प्रवासी श्रमिक महिला ने बच्चे को जन्म दिया बताया जा रहा है कि श्रमिक एक्सप्रेस में सवार गर्भवती महिला सूरत से रायबरेली अपने परिवार के साथ घर जा रही थी।

यूपी: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आंकड़े, जाने जिलेवार पूरा विवरण

ट्रेन जब ललितपुर व झांसी स्टेशन के बीच दौड रही थी, तभी महिला को प्रसव पीडा होने लगी और वह दर्द से कराहने लगी। यह नजारा देख ट्रेन में बैैठी महिला और श्रमिकों ने इस बात की जानकारी झांसी रेलवे कंट्रोल को दी गई।

ट्रेन के प्लेटफार्म पर आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ आरपीएफ महिला टीम मौके पर पहुंची और आनन फानन में महिला को अटैंड किया, फिर उसे साथ लेकर रेलवे अस्पताल पहुंची जहां महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। महिला और उसका बच्चा दोनों के स्बस्थ होने पर उनको आगे की यात्रा करने की अनुमति चिकित्सकों ने दे दी है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

19 − eighteen =