गृह मंत्री ने धारा 370, राम मंदिर सहित इन मुद्दों को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

hm amit shah talk about article 370
image source - google

कर्नाटक के बागलकोट में गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कश्मीर में धारा 370 हटाने की 70 साल से किसी की हिम्मत नहीं थी। 5 अगस्त 2019 को पीएम मोदी जी ने कश्मीर से धारा 370 और 35A को समाप्त करके कश्मीर को हमेशा के लिए भारत से जोड़ने का काम कर दिया है। आज वहां खून का एक कतरा बहाए बिना चुनाव हुए है।

आगे गृह मंत्री ने कहा कि इथेनॉल के उपयोग को बढ़ाने का काम मोदी जी ने किया, इससे किसानों की आय बढ़ती है, गन्ना मिलों को फायदा होता है और पेट्रोल का विकल्प होने के कारण देश का विदेशी मुद्रा भंडार भी बचता है और देश आत्मनिर्भर होता है। जब कांग्रेस सत्ता में थी तब 2013-14 में कृषि बजट 21,933 करोड़ रुपये का था। मोदी जी ने 2020-21 में कृषि बजट बढ़ाकर 1,34,399 करोड़ रुपये कर दिया।

कर्नाटक में कुल 5670 ग्राम पंचायतों में चुनाव हुआ, इसमें से 3142 में भाजपा ने जीत प्राप्त की है। कुल 86,183 पंचायत सदस्यों में से 45,000 से ज्यादा भाजपा के कार्यकर्ता चुन कर आए हैं

26 जनवरी को किसान इस रोड पर निकालेंगे ट्रैक्टर रैली

श्री राम मंदिर को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि मोदी जी ने राम जन्मभूमि का शिलान्यास करके रास्ता साफ किया। कांग्रेस और विरोधी दलों ने जितना हो सकता है उतना विरोध किया। मैं आज कह सकता हूं कुछ ही महीनों में गगन को छूता हुआ भगवान श्री राम का मंदिर बनते हुए हम सब अपने जीवनकाल में देखेंगे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

14 − 6 =