बातचीत के लिए सरकार का किसानों को न्योता, पर इस वजह से नहीं जायेंगे किसान

Farmar protest
image source - google

कृषि बिल के विरोध में किसानों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन को देखते हुए कल सरकार की तरफ से 32 किसान संगठनों को बातचीत का न्योता दिया गया। जिससे किसानों की समस्या का हल हो जाये और प्रदर्शन भी ख़त्म हो जाये। लेकिन किसान बातचीत के लिए तैयार नहीं है।

क्यों सरकार से बातचीत के लिए नहीं तैयार किसान

किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी पंजाब के महासचिव ने बताया कि कल देर रात सरकार से चिट्ठी आई जिसमें पंजाब के 32 किसान संगठनों को बातचीत का न्योता दिया गया। देश के सभी संगठनों को बुलावा नहीं भेजा गया,ये देश के किसानों में फूट डालने वाली बात है। हमने बैठक में नहीं जाने का फैसला किया है।

आगे महासचिव ने कहा कि बातचीत से पहले प्रधानमंत्री जी ने फैसला सुना दिया है​ कि हमारे कृषि कानून बहुत बढ़िया हैं तो इस तरह के माहौल में बातचीत का अंदाजा हमें लग गया है।

बता दें किसानों को बातचीत के लिए आज दोपहर 3 बजे बुलाया गया है। लेकिन किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी पंजाब के महासचिव ने इस बैठक में जाने से मना कर दिया है। तो अब देखना होगा कि सरकार इसपर अपनी क्या प्रतिक्रिया देगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eighteen − six =