इटावा: पर्यावरण संरक्षण हेतु जिलाधिकारी इटावा घर से पैदल पहुंचे कार्यालय

Etawah DM

इटावा।यूपी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए संक्रमण की रोकथाम में पर्यावरण छात्र संसद का “पदयात्रा” प्रस्ताव अहम् भूमिका निभा रहा है। इसी प्रस्ताव के चलते डीएम जे.बी. सिंह शुक्रवार को अपने आवास से कार्यालय तक पैदल ही गए तथा अधिकारियों व अन्य लोगों से भी कहा कि वे शुक्रवार को वाहनों का प्रयोग न करके पैदल ही कार्यालय पहुंचें।इससे प्रदुषण कम होगा और पर्यावरण संरक्षण होगा।

पर्यावरण छात्र संसद के बच्चों ने यह प्रस्ताव पास किया था। कि शुक्रवार के दिन सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने आवास से पैदल ही कार्यालय जाएंगे। इससे प्रदूषण भी कम होगा तथा पर्यावरण स्वच्छ रहेगा।सेहत पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा। खास बात यह है कि कोविड़-19 के दौर में भी पर्यावरण छात्र संसद का यह प्रस्ताव उपयोगी साबित हो रहा है। इससे शारीरिक व्यायाम हो रहा है जो कोविड- 19 में भी उपयोगी है।

 

इस मौके पर डीएफओ राजेश वर्मा, छात्र संसद के संयोजक पानकुंवर स्कूल के प्रबंधक डा. कैलाश यादव,एडीआईओएस डा.मुकेश यादव, संयोजक संजय सक्सेना, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रशांत कुमार सिंह,वन विभाग के रेंज ऑफीसर प्रबल प्रताप सिंह मौजूद रहे।

रिपोर्ट- चंचल दुबे इटावा

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

11 + 15 =