किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए निकाली गई अस्थि कलश यात्रा

Source - Google

लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई बर्बरता और चार किसानों की मौत के बाद मामला तेजी से बढ़ रहा है। क्षेत्र में हुई हिंसा में किसानों की मौत के मामले में भारतीय किसान यूनियन किसानों की अस्थि कलश यात्रा पूरे प्रदेश में निकाल रही है।

इस हिंसा के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन का एक जत्था सहित किसानों की अस्थि कलश यात्रा लेकर कानपुर पहुंचा। जहां किसानों ने शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए सरसैय्या घाट में किसानों की अस्थियों को विसर्जित कर किसानों को श्रद्धांजलि दी।

भारी बारिश और नदी में छोड़े पानी से आई बाढ़ में गई 16 लोगों की जान

अस्थि कलश यात्रा में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकरियों ने कहा कि जब तक अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त नहीं किया जाता उनका आन्दोलन जारी रहेगा। लखीमपुर हिंसा में मंत्री सहित सभी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने तक किसान चुप नहीं बैठेगा। किसानों का अपना आंदोलन लगातार जारी रहेगा। इस दौरान सरसैय्या घाट पर अपनी मांगों के समर्थन में किसानों ने नारेबाजी भी की।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 + 4 =