कोरोना की वजह से अपने अभिभावकों को खोने वाले बच्चों के लिए योगी सरकार की पहल

Children orphaned due to Corona

कोरोना की वजह से जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है उनकी यूपी सरकार मदद करेगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में जिन बच्चों के माता-पिता की मौत हुई है, उन्हें 18 वर्ष तक 4,000 रुपये हर महीने उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। उनकी पढ़ाई-लिखाई के लिए भी सरकार ने योजना बनाई है।

गोरखपुर में ऐसे 6 बच्चे हैं जिनके माता-पिता दोनों नहीं हैं, मैंने आज उन बच्चों और उनके कानूनी अभिभावकों से भेंट की। 174 बच्चों ने अपने परिवार के कमाऊ अभिभावक को खोया है, इन सबके लिए केंद्र और राज्य सरकार ने योजना लागू की है।

टिकरी बॉर्डर पर किसान की हत्या के मामले पर क्या बोले हरियाणा सीएम और किसान नेता राकेश टिकैत

कोरोना काल में कई लोगों ने अपने परिजनों को खोया है। लेकिन इनमे सबसे ज्यादा समस्या उन बच्चों के लिए हो गयी जिन्होंने बस जीना शुरू ही किया था और अपने माता पिता को खो बैठे। ऐसे बच्चों की मदद के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों को भी आगे आना चाहिए।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seventeen + 13 =