सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, राशन वितरण को लेकर दिए हैं आवश्यक दिशा-निर्देश

cm yogi
google

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने आज 1 अप्रैल से गरीबों को बांटे जाने वाला राशन के संबंध में कहा की प्रदेश में किसी को भी खाने पीने से जुड़ी हुई समस्या नहीं होनी चाहिए। राशन वितरण के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखना होगा। बता दें आज गरीब,मजदूरों आदि को 12:00 बजे बापू भवन पर 1 महीने का राशन बांटा गया। इस मौके पर लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश भी मौजूद रहे।

तबलीगी जमात में शामिल होने वालों की धरपकड़ जारी, लॉकडाउन और सख्ती से लागू

राशन को होम डिलीवरी के द्वारा लोगों तक पहुंचाया जाएगा। जिन लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है, उनको भी राशन उपलब्ध कराया जाएगा, श्रम विभाग में रजिस्टर श्रमिक व दिहाड़ी मजदूरों, अंत्योदय कार्ड धारकों को मुफ्त में राशन दिया जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री ने अभी तक कोरोनावायरस को लेकर किए गए कामों की समीक्षा की और‌ प्रदेश में लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के आदेश दिए। लोगों को समस्या ना हो इसके लिए प्रदेश में सभी बैंकों को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खोला जाएगा।

यूपी में कोरोनावायरस की वजह से पहली मौत, शहर में डर का माहौल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम से वापस आए लोगों को जल्द खोज निकालने को कहा है। मालूम हो आज लखनऊ, बहराइच, बिजनौर, मेरठ, प्रयागराज, भदोही से 78 लोग पकड़े गए हैं और उनको क्वॉरेंटाइन किया गया है। खबर के अनुसार तबलीगी जमात के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से 157 लोग गए थे। उन सभी की तलाश अब यूपी पुलिस तेजी से कर रही है। पुलिस को यह भी पता चला है कि अभी कई लोग प्रदेश में वापस नहीं आए हैं

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

twelve + eight =