योग में ॐ के उच्चारण पर घमासान, कांग्रेस नेता ने कहा अल्लाह कहने से योग की शक्ति..

controversial statement on yoga
image source - google

आज पूरी दुनिया International yoga day मना रहा है। लेकिन इस बीच कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने योग को लेकर एक ट्वीट किया जिसके बाद घमासान मचा हुआ है।

कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि ‘ॐ के उच्चारण से ना तो योग ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और ना अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी।’ उनके इस बयां के बाद BJP ने कोन्ग्रेस्स पर राजनीति करने का आरोप लगाया।

BJP ने कहा योग का उद्गम सनातम वैदिक परंपरा में निहित है। ऐसे में ॐ का उच्चारण स्वाभाविक है। लेकिन अगर किसी को सनातन और हिन्दू परंपरा से समस्या है तो वो अल्लाह का नाम ले सकता है, किसी ने उसे रोका नहीं है।

International Yoga Day के अवसर पर PM Modi ने कही ये बड़ी बातें

वहीँ केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा कि योग भारत का मेक इन इंडिया एक नायाब गिफ्ट है पूरी दुनिया के लिए। कोरोना काल में एक तरफ जहाँ मेडिसिन ने काम किया वहीँ दूसरी तरफ योग ने भी काम किया। योग आज का नहीं सदियों पुराना है। सिंघवी के बयान का कोई मतलब नहीं है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × one =