सीएम योगी ने किया श्याम प्रसाद मुखर्जी अस्पताल का निरीक्षण

CM Yogi
image source - google

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज से राज्य में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। सीएम योगी लखनऊ के श्याम प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में हो रहे वेक्सीनेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने कहा, ”आज से प्रदेश में बड़े पैमाने पर मुफ्त वैक्सीन देने का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ है। हम लोगों ने आज से लक्ष्य रखा है कि हम 6 लाख वैक्सीन प्रतिदिन देंगे।”

प्रदेश के अंदर आज से बृहद पैमाने पर मुक्त वैक्सीन देने का कार्यक्रम शुरू हुआ है। 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का कार्यक्रम प्रधानमंत्री जी ने शुरू किया था। उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम 2 चरण में 1 फरवरी से कोरोना वारियर्स को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन देने का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।

UP: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री, मंत्री सभी ने किया योगा और की ये अपील

इसके उपरांत 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन देने का कार्यक्रम चला। चौथे चरण में 45 वर्ष के ऊपर के आयु के लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम चला। इसके उपरांत 1 मई से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन देने का काम शुरू किया गया। वैक्सीनेशन का यह कार्यक्रम 18 से 44 के बीच में निरंतर चल रहा है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 × 5 =