म्यांमार में हुआ तख्तापलट, अब इन्होने संभाली सत्ता

Army coup in Myanmar
image source - google

म्यांमार में तख्तापलट हो गया है। वहां की सेना ने सत्ताधारी पार्टी NLD और नेता आंग सान सू की को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है और सत्ता सेना प्रमुख मिन आंग लाइंग ने संभाल ली है। इसके साथ ही 1 साल के लिए एमर्जेन्सी लगा दी गयी है।

पिछले कई दिनों से म्यांमार में सेना और सरकार के बीच तनाव बना हुआ था और सेना के समर्थन में कुछ रैली निकली गयी। अब आज अचानक खबर आयी की सेना ने तख्तापलट कर दिया है।

झाँसी: व्हाइट टाइगर डिवीजन ने किया रन फॉर फन प्रतियोगिता का आयोजन

वहीं तख्तापलट के बाद सरकार ने अपील की कि जनता इसे स्वीकार न करे और विरोध करे। सरकार के ही एक सदस्य ने कहा कि सेना द्वारा किये गए तख्तापलट के विरोध में जनता प्रदर्शन करे। क्योंकि ये लोकतंत्र की हत्या है और इससे तानाशाही आएगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

16 − seven =