झाँसी: व्हाइट टाइगर डिवीजन ने किया रन फॉर फन प्रतियोगिता का आयोजन

awareness Contest in jhansi
awareness Contest in jhansi

झाँसी में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने, समाज के बीच जागरूकता पैदा करने व स्वतंत्रता की भावना को बढ़ावा देने के लिए झांसी कैंट में वाइट टाइगर डिवीजन के सभी रैंक की महिलाओं और बच्चों के लिए फ्रीडम रन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इसमें मातृशक्ति ने बड़ी उत्सुकता के साथ प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि जनरल ऑफिसर कमांडिंग वाइट टाइगर डिविजन मेजर जनरल विपुल सिंगल रहे। व्हाइट टाइगर डिवीजन की ओर से रन फॉर फन का आयोजन फिटनेस, अच्छे स्वास्थ्य और सक्रिय जीवन शैली के साथ-साथ लोगों के बीच देश भावना को बढ़ाने के लिए किया गया।

Budget 2021-22: वित्त मंत्री ने संसद में पेश किया आम बजट

White Tiger Division की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में सभी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रोत्साहित करने के लिए प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लोगों को सम्मानित करते हुए मेजर जनरल विपुल सिंगल ने सर्टिफिकेट्स दिए।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here