Para Olympics : भारतीय खिलाडियों का कमाल, भारत के नाम आया एक और गोल्ड

Source - Google

Para Olympics : ओलंपिक्स में भारत की बेहतरीन जीत के बाद अब पराओलिम्पिक में खिलाडी भारत का नाम ऊँचा कर रहे हैं। ओलंपिक्स में जहाँ Neeraj Chopra ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड जीतकर भारत को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई वही अब पराओलिम्पिक्स विमेंस R2 एयर राइफल में Avani Lekhara ने गोल्ड से भारत को नवाज़ा है।

भारत के नाम पराओलिम्पिक्स से अबतक कुल 7 मेडल आ चुके हैं। इसमें 1 गोल्ड 4 सिल्वर और 2 ब्रोंज भारत के खिलाडियों द्वारा जीते जा चुके हैं। अभी पराओलिम्पिक्स में उम्मीद की जा सकती क्योंकि अभी टूर्नामेंट पूरा नहीं हुआ है। तो हो सकता भारतीय खिलाडी और भी मेडल भारत के नाम कर सके।

तालिबान को पाकिस्तान के सामने इस देश ने मान्यता देने से किया इंकार

आपको बता दें जहाँ Avani Lekhara ने निशानेबाजी में गोल्ड मेडल जीता है वहीं Yogesh Kathuniya ने मेंस डिस्कस थ्रो में सिल्वर, Devendra Jhajharia ने जेवलिन थ्रो में सिल्वर और Sundar Singh Gurjar ने ब्रोंज जीता। इसके अलावा Nishad Kumar और Bhavinaben Patel ने सिल्वर और Vinod Kumar ने ब्रोंज भारत के नाम किया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 × three =