जानें किसानों की ट्रैक्टर रैली से पहले क्या बोले कृषि मंत्री

Agriculture minister Narendra Singh Tomar
image source - google

कल 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। इससे पहले आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मुझे लगता है कि आने वाले कल में इसका समाधान निकल जाएगा।

किसानों के साथ 11वें दौर की वार्ता के बाद जब समाधान नहीं निकला तब मैंने किसान से कहा कि डेढ़ साल के लिए कानूनों के क्रियान्वयन को स्थगित कर देते हैं,SC ने स्थगित किया है तो हम उनसे अनुरोध करेंगे कि थोड़ा और समय दें ताकि उस समय में हम लोग बातचीत के जरिए हल निकाल सकें।

किसानों को हर तरह का लाभ देने का प्रयास किया सरकार ने

कृषि मंत्री ने आगे कहा कि केंद्र सरकार किसान व कृषि दोनों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध है,PM जी के नेतृत्व में पिछले 6 वर्षों में किसान की आमदनी बढ़ाने,खेती को नई तकनीक से जुड़ने के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं और प्रयास किए गए हैं। MSP को डेढ़ गुना करने का काम भी PM के नेतृत्व में हुआ।

किसानों को उनके उत्पादन का सही दाम मिल सके,किसान महंगी फसलों की ओर आकर्षित हो सके इसलिए जहां कानून बनाने की आवश्यकता थी वहां कानून बनाए गए और जहां कानून में बदलाव की आवश्यकता थी वहां कानून में बदलाव भी किए गए। इसके पीछे सरकार और प्रधानमंत्री की साफ नीयत हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seven + eleven =