कृषि मंत्री ने किसानों को लिखे पत्र में क्या कहा, जिस पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट

farmer minister later to farmer
image source - google

देश की राजधानी के बॉर्डर पर लगातार 23 दिनों से फार्म में बिल के विरोध में किसानों का प्रदर्शन जारी है। इस बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने फार्म बिल को लेकर किसानों के लिए एक खुला पत्र लिखा है।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी ने किसान भाई-बहनों को पत्र लिखकर अपनी भावनाएं प्रकट की हैं। एक विनम्र संवाद करने का प्रयास किया है। सभी अन्नदाताओं से मेरा आग्रह है कि वह इसे जरूर पढ़ें। देशवासियों से भी आग्रह है कि वे इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं।

कृषि मंत्री ने क्या कहा पत्र में

कृषि मंत्री ने पत्र में लिखा कि ‘मैं किसान परिवार से आता हूं खेती की बारीकियां और खेती की चुनौतियां दोनों ही देखते और समझते हुए बड़ा हुआ हूं। किसान कई सारी चुनौतियों का सामना करने के बाद भी देश के लिए ज्यादा से ज्यादा अन्न उपजाने का प्रयास करता है। कोरोना काल में भी किसानों ने बंपर उत्पादन करके देश की अर्थव्यवस्था को गति देने में मदद की।

मेरा किसानों से आग्रह है कि राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित कुछ लोगों द्वारा फैलाए जा रहे इस सफेद झूठ को पहचाने और इसे सिरे से खारिज करें।’ इसके अलावा अन्य कई बातें पत्र में कही गई हैं। जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eighteen − 9 =