रायबरेली: जिला अस्पताल बना कुत्तों का घर और मरीजों के लिए परेशानी, देखें तस्वीरें

Raebareli District Hospital
image source - google

VVIP जिला कहे जाने वाला रायबरेली के जिला अस्पताल इन दिनों सुर्खियों में है। अपनी अच्छाइयों पर नही बल्कि नाकामियों पर जिला अस्पताल सुर्खिया बटोर रहा है। जिला अस्पताल में मरीजो से ज्यादा कुत्ते देखे जा सकते है। कुत्तों के आतंक से मरीज तो मरीज उनके तीमारदार भी परेशान है।

raebareli district hospital     

ये है वीवीआइपी जिला कहा जाने वाला रायबरेली  का विविआइपी जिला अस्पताल। इस अस्पताल में देखिये मरीजो की जगह कुत्ते टहल रहे है और इन कुत्तों के आतंक को रोकने वाला कोई नही है जिम्मेदार कुम्भकर्णीय नींद में सोए हुए है और मरीज व उनके तीमारदार कुत्तों के आतंक से इस कदर परेशान है।

कलयुगी पति की काली करतूत, मामूली कहा सुनी में पत्नी को मारी गोली

raebareli district hospital    raebareli district hospital

मरीज जिला अस्पताल में इलाज तक नही करवाने आते है। ये कुत्ते न सिर्फ कैम्पस में रहते है बल्कि वार्डो में यहां तक कि इमरजेंसी में भी कुत्ते टहलते रहते है। वहीं जब इस संबंध में सीएमएस से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गेट में ताले बंद रहते है चौकीदार की भी तैनाती की गई है इस समस्या से निपटने का प्रयाश किया जाएगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

11 + 19 =