सोनभद्र : नक्सली संचरण को ध्यान मे रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने चलाया ये अभियान

Naxalite transmission
Sonbhadra

सोनभद्र :। जिले के सीमावर्ती राज्यों में नक्सली संचरण को दृष्टिगत रखते हुए आज पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा सोनभद्र से सटे सिमा चन्दौली व बिहार के बॉर्डर पर संघन काम्बिंग अभियान चलाया गया। थाना राबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत नागनार हरैया के जंगलों में नक्सल आपरेशनल कार्यक्रम के तहत क्षेत्राधिकारी नगर/घोरावल, थाना प्रभारी करमा,शाहगंज,पन्नूगंज, रावर्ट्सगंज के पर्याप्त पुलिस बल एवं पी0ए0सी0 बल के साथ सघन काम्बिंग किया गया।

इससे पुर्व पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा समस्त फोर्स को ब्रीफ करते हुये आवश्यक निर्देश दिया गया। इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा प्राथमिक विद्यालय नागनार हरैया पर जनचौपाल के माध्यम से स्थानीय लोगों से वार्ता किया गया तथा उनकी मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए उनका हरसम्भव निराकरण कराये जाने का भरोसा दिलाया गया व लोगों से भयमुक्त होकर किसी के बहकावे में न आते हुए पुलिस का सहयोग करने तथा स्थानीय पुलिस को भी जनता से मृदुल व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित एवं विधिक निस्तारण कराये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

वही पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के सीमावर्ती इलाकों से सटे चन्दौली व बिहार बार्डर पर जंगलो में नक्सलियों के टोह में संघन काम्बिंग किया जा रहा है। वही नक्सल प्रभावित गांवों में जनचौपाल लगाकर लोगो के समस्याओं को मेरे द्वारा सुना गया और हर सम्भव शिकायतों को दूर करने का काम किया गया।

रिपोर्ट:-प्रवीण पटेल…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seventeen − 15 =