Ayodhya के बाद अब श्री कृष्ण जन्मभूमि मामला कोर्ट में,आज होनी है सुनवाई

shri krishn janmbhoomi case
image source - google

पिछले वर्ष 9 नवंबर को श्री राम मंदिर का फैसला आया था और इसके बाद से कशी और मथुरा की बात होने लगी थी। हाल ही में श्री कृष्ण जन्म भूमि को लेकर मथुरा हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गयी थी। जिसपर आज सुनवाई होनी है।

कोर्ट में ये याचिका SC के अधिवक्ता हरीशंकर जैन और विष्णु शंकर जैन ने ‘भगवान श्री कृष्ण विराजमान’ के नाम से याचिका दाखिल की थी, जिसपर आज सुनवाई होनी है। याचिका में कहा गया है की 1337 एकड़ जमीन भगवान श्री कृष्ण विराजमान का मालिकाना हक है।

डिक्री ख़त्म करने की मांग

याचिका में श्रीकृष्ण जन्मस्थान सोसाइटी की डिक्री ख़त्म करने की मांग की गयी है और ‘भगवान श्री कृष्ण विराजमान को इसका मालिकाना हक देने को कहा गया है।

क्या है डिक्री

डिक्री को आज्ञप्ति भी कहते है। सक्षम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय की औपचारिक अभिव्यक्ति होती है। इसमें न्यायालय सभी या किन्ही विवादग्रस्त विषयों के सम्बन्ध में वाद के पक्षकारों के अधिकारों को निश्चायक रूप से निर्धारित करता है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

fourteen + 4 =