शेयर मार्केट क्या है – What is Share Market in Hindi (share bazar guide in hindi)?

share market

What is Share Market in Hindi (शेयर मार्केट क्या है):आज के समय पर लोगो को पैसे कमाने और बचने से ज्यादा जरूरी है की आप कहाँ invest कर सकते हैं। अगर आपको नहीं पता पैसे कहाँ invest किया जाये। इस दुनिया में पैसे कौन कमाना नहीं चाहता पैसा हर इंसान की जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत ही जरुरी है। तो आज हम इस topic में बाता रहे है की पैसे कहाँ invest करे। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की शेयर मार्केट क्या है और कैसे काम करता है?

अगर आपके पास पैसे है तो अपने सपने को पूरा कर सकते हैं और पैसे के बिना सपना सपना रह जाता है। इसलिए आज के समय लोग पैसे को ज्यादा अहमियत देते हैं क्योंकि आपके पास पैसे हो तो इज्ज़त, दौलत, घर, रिश्तेदार, दोस्त ये सब कुछ होगा। दुनिया में पैसे कमाने के जरिये बहुत है, कुछ लोग job, business करके पैसे कमाते है तो कुछ लोग अपने पैसे को दाव या शेयर मार्केट से ढेर सरे पैसे कमाते हैं।

लोग अपने पैसे कौन सी जगह पर दाव पर लगाते हैं, ऐसी कौन सी जगह है की जहाँ पर पैसे दाव पर लगाने के बाद लोगों को मुनाफा होता है? वो जगह है share market यानि शेयर बाज़ार। Share Market in Hindi के बारे में सभी ने सुना होगा मगर वह क्या है इसका ज्ञान सभी को नहीं है। इसलिए आज मै आपको शेयर मार्केट क्या होता है और basic knowledge of share market in Hindi के बारे में बतायेंगे।

शेयर मार्किट क्या है – What is Share Market in Hindi

Stock Market और Share Market एक ऐसी जगह होती हैं जहाँ पर बहुत से companies के Shares, Debentures, Mutual Funds, Derivatives और अन्य Securities को ख़रीदे और बेचे जाते हैं। यह एक ऐसी जगह है जहाँ पर लोग बहुत पैसे कमाते है या सरे गवा देते है। किसी कंपनी का share खरीदने का मतबल की कंपनी में हिस्सेदार बन जाना। शेयर को Share Exchange के माध्यम से ख़रीदा और बेचा जाता हैं और भारत में BSE (Bombay Stock Exchange) और NSE (National Stock Exchange) दो मुख्य Stock Exchange हैं|

आप जितने पैसे share market मे लगाएंगे उसी के हिसाब से कंपनी के कुछ प्रतिशत के मालिक बन जाते हैं। जिसका मतलब ये है की अगर कंपनी को भविष्य में मुनाफा होगा तो लगाये हुए पैसे भी दुगना मिलेगा आपको और अगर घाटा हुआ तो आपको एक भी पैसे नहीं मिलेंगे यानि आपको पूरी तरह से नुकसान होगा। जिस तरह Share market in Hindi में पैसे बनाना आसान है ठीक उसी तरह यहाँ पैसे गवाना भी उतना ही आसान है क्यूंकि stock market में उतार चढ़ाव होते रहते हैं।

Share market में निवेश करने से पहले आप इस market के बारे में पूरी जानकारी जरुर लें वरना इस market में धोके भी बहुत मिलते हैं। कई बार ऐसा होता है कुछ कंपनी fraud होती हैं और अगर आप उस कंपनी के shares को खरीद कर अपने पैसे लगाते हैं तो ऐसे कंपनी सबके पैसे ले कर भाग जाते हैं। जिससे आपके लगाये हुए सारे पैसे डूब जाते हैं। इसलिए किसी भी कंपनी के shares को खरीदने से पहले उसके background के details को अच्छे से जरुर check कर लें।

शेयर क्या होता हैं?

Share का मतलब होता हैं -“हिस्सा” और स्टॉक मार्केट की भाषा में “शेयर” का मतलब हैं – “कंपनियों में हिस्सा”। जिससे आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं उसके हिस्सेदार बन जाते हैं। उदाहरण के लिए अगर किसी कंपनी ने कुल 1 लाख शेयर Issue किये हैं और आपने उसमें से 10 हजार Shares खरीद लिए हैं तो आप उस कंपनी के 10% हिस्सेदार बन जाते हैं। आप जब चाहें तब इन शेयर्स को स्टॉक मार्केट में बेच सकते हैं।

शेयर मार्केट कैसे काम करता हैं?

देखिए शेयर मार्केट कई बातो पर निर्भर करता है, जैसे –

  • लिस्टेड कम्पनियां
  • शेयर धारक
  • डिमांड और सप्लाई
  • मार्केट की परिस्थिति आदि|

इसे समझने के लिए हम निचे दिए गए डिटेल्स को जरूर पढ़िए:-

कम्पनीज share को कैसे Issue करती हैं?

सबसे पहले कम्पनियाँ अपने शेयर्स की stock exchange में लिस्टिंग करवाकर IPO (Initial Public Offering) लाती है और अपने शेयर्स स्वंय द्वारा निर्धारित किये हुए मूल्य पर Public को Issue करती हैं। जब IPO पूरा हो जाने के बाद Shares Market में आ जाती हैं और स्टॉक एक्सचेंज और ब्रोकर्स के माध्यम से निवेशकों द्वारा आपस में ख़रीदे और बेचे जाते हैं।

शेयर्स मार्केट की Price कैसे बदलती हैं?

IPO निकालते समय शेयर्स की कीमत कंपनी तय करती हैं लेकिन एक बार IPO पूरा हो जाने के बाद Shares का मूल्य मार्केट का Demand और Supply के आधार बदलता रहता है। यह Demand और Supply कंपनियों द्वारा हर समय पर दी गई महत्वपूर्ण जानकारियों के आधार पर Change हो जाती है।

अगर शेयर्स ख़रीदने वालो की संख्या बेचने वालो से ज्यादा होगी तो Shares की Price बढ़ेंगे Buyers > Sellers और अगर उसका अगर उल्टा होता है तो बेचने वालो की संख्या खरीदने वालो से ज्यादा है तो Price कम होगी Sellers > Buyers.

Sensex क्या होता है?

Sensex Bombay Stock Exchange का सूचकांक (Index) हैं और Sensex का निर्धारण BSE में लिस्टेड Top Companies के मार्केट कैपिटलाइजेशन (कंपनीयों का कुल मूल्य) के आधार पर किया जाता हैं। अगर सेंसेक्स बढ़ता हैं तो इसका मतलब हैं कि BSE में रजिस्टर्ड ज्यादातर कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया हैं और इसी तरह अगर सेंसेक्स गिरता हैं तो इसका मतलब यह हैं कि अधिकांश कंपनियों का प्रदर्शन ख़राब रहा हैं।

Nifty क्या हैं?

Nifty National Stock Exchange का सूचकांक (Index) हैं और इसका निर्धारण NSE में लिस्टेड Top Companies के मार्केट कैपिटलाइजेशन आधार पर किया जाता हैं। अगर Nifty बढ़ता हैं तो इसका मतलब यह हैं कि NSE में रजिस्टर्ड कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया हैं और अगर Nifty घटता हैं तो इसका अर्थ यह हैं कि NSE की कंपनियों ने बुरा प्रदर्शन किया हैं।

शेयर मार्केट का गणित

यदि आप काफी वक़्त से stock markets मे active हो (equity और F&O दोनों में) तब ऐसे में आपको Share Market के Secrets के विषय में जरुर पता होगा। अगर नहीं तब हम आपको कुछ ऐसे Secrets के विषय में बतायेगे जो की आपके लिए जरुर मदद करेगी और साथ में इससे बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगी। चलिए उन Secrets के बारे में जानते हैं:-

  1. Stock market जितना ऊपर से सरल लगता है पर यह उतना असल में नहीं है। इसमें insider trading होता है जो Market को स्टॉक के बारे मे हमेशा आपसे ज्यादा पता होता है। प्रत्येक खरीदार के लिए एक बिक्रेता जरुर होता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं की आप पैसे नहीं बना सकते हैं पर इसे समझना थोडा कठिन होता है।
  2. ऐसी कोई एक ‘ultimate’ strategy/indicator महजूद नहीं होती है। आपको invest करना होता है एक value strategy (buying cheap quality stocks) के हिसाब से या एक momentum strategy (buying growth stocks) के हिसाब से या कोई दूसरी चीज़। आप चाहे एक technical trader हो या fundamental investor हो आपके पास खुदकी एक strategy होनी चाहिए जिसका इस्तमाल कर आप अच्छा profit कमा सकें।
  3. सही तरीके से Trade या invest करना बिलकुल भी आसान नहीं है, यदि आपको trading करने में मज़ा आ रहा है इसका मतलब की आप जरुर कुछ गलत कर रहे हैं।
  4. आपको हमेशा ज्यादा से ज्यादा पढना चाहिए। वही दूसरों की बातें कम सुननी चाहिए।
  5. करीब 90% से भी ज्यादा traders को असल में Trading आती ही नहीं वो बस दूसरों को follow कर पैसे कमाना चाहते हैं।
  6. Trading/investing एक बहुत ही अकेलेपन वाली सफ़र है। आप भले ही शुरवात में लोगों को copy कर पैसे बना सकते हैं लेकिन बाद में आपको खुदकी strategy बनानी होगी अन्यथा आपको इसमें आगे चलकर नुकशान उठानी पड़ सकती है।
  7. Stock investing करने के पहले आपको Stocks की Fundamental analysis करनी आनी चाहिए।
  8. Investors को पहले ये सीखना चाहिए की वो कैसे पढ़ सकें companies की annual reports, वहीँ उन्हें financial terms को समझना भी पड़ेगा।
  9. Stocks में Investing हमेशा long term करने के लिए किया जाता है।
  10. किसी भी Stocks में invest करने से पहले आपको खुद उस Stocks से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करनी होगी वहीँ खुदको Update भी करना होगा उस विषय में।
  11. खरीदने के तरह ही Stocks को बिक्री करना वो भी सही समय में ये बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।

Share Market कैसे सीखे

सभी लोगो को जल्दी अमीर बनने का बहुत ही ज्यादा शौक होता है। इसलिए शायद वो सभी ऐसे ही quick और easy तरीकों के तलाश में रहते हैं जो की उन्हें कम समय में अमीर बना दें और साथ में उनके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ लायें। ऐसे में सभी को Share Market ऐसा ही एक technique लगता है जहाँ से की वो कम समय में करोड़ों रूपए कमा सकते हैं। इसलिए वो अक्सर ऐसे Share Market Tips in hindi की तलाश में रहते हैं जो की जल्दी से इस्तमाल कर अमीर बन सकें। तो चलिए ऐसे ही कुछ share market tips के विषय में जानते हैं जिन्हें की सभी beginning investors को निश्चित रूप से जानना चाहिए।

  • सबसे पहले सीखें तभी आगे बढ़ें:- कोई भी चीज़ हो उसमें अपना हाथ आजमाने से पहले आपको उसे पहले सही तरीके से जानना होता है। इसके लिए आपको पढाई करनी होती है। ऐसे में Share Market को भी पहले आप सीखना होता है तभी आप उसमें अपना पैसा invest करें। बिना Share Market का ज्ञान प्राप्त किये आपको आगे नहीं बढ़ना चाहिए।
  • अपना research खुद करें:- Research का नाम सुनते ही बहुत से लोग इससे दूर भागते हैं। लेकिन share market के सन्दर्भ में ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए क्यूंकि ये research ही है जो की आपको शेयर मार्किट में सफल बना सकता है। वहीँ आपको बहुत से TV channels में कई market experts मिल जायेंगे जो की आपको शेयर्स की knowledge दे रहे होते हैं। वैसे हो सकता है की उनकी कुछ बातें सही भी हों लेकिन यदि वो इतने ही आसानी से अगर shares की कीमतों को predict कर पाते तो अपने घर बैठे ही पैसे कमा रहे होते।
  • Long-Term Goals set करें:- यह बात अच्छी तरीके से समझ लीजिये की वो चाहे कोई भी investment क्यूँ न हो सभी investment long terms में ही बढ़िया result प्रदान करते हैं। ऐसे में आपको भी share market में यदि investment करना है तब उसे long term मानकर ही करें तभी आपको इसमें profit हो सकती है।
  • अपने Risk Tolerance को समझें:- यहाँ Risk Tolerance कहने का यह मतलब है की सभी की अपनी एक risk लेने की सीमा होती है। जिसके तक ही उन्हें फर्क नहीं पड़ता की उनका loss हो या profit। ऐसे में share market थोडा risky होता है इसलिए इसमें उतना ही invest करें जितनी की risk आप उठा सकें। क्यूंकि यदि आप ज्यादा invest करते हैं तब अगर आपकी loss हो जाती है तब आपको कंगाल होने से कोई रोक नहीं सकता है। इसके अपने risk tolerance के हिसाब से अपनी portfolio तैयार करें।
  • Research और Planning करें:- आप भले ही उस field मे क्यूँ न हो पर उसकी अच्छी research और planning की काफी ज्यादा महत्व होती है। क्यूंकि long term के success में यही research और planning ही आपकी सबसे ज्यादा काम आती है। वहीँ shares के selection करने के दौरान उन्हें अच्छे तरीके से research करें जिससे आपको बाद में पछताना न पड़े।
  • अपने Emotions को control करें:- Share Market में ऐसा बहुत बार होता है की आप अपना emotion खो बैठते हैं जिसके चलते हैं आपको काफी नुकशान भी पहुँच सकता है। इन सभी चीज़ों से दूर रहने के लिए आपको अपने emotion को control करना सीखना होगा कहीं तभी जाकर आप एक अच्छे investor बन सकते हैं। इससे आपको मुनाफा या नुख्सान दोनों में से कोई एक हो सकता है।
  • Basics को First clear करें:- सभी subjects के तरह ही Share Market के भी कुछ basics होते हैं, जिन्हें की सभी investors को जरुर से समझना चाहिए। इसलिए share maket में अपना पैसा invest करने से पहले आपको इसके सभी basics से पूरी तरह से well versed होना चाहिए। ऐसा करने पर ही आप अपने investment में सफल बन सकते हैं।
  • Diversify करें अपने Investments को:- आपको भी दुसरे सफल investors के तरह ही अपने investments को diversify करने की आवश्कता होती है। वो कहते हैं न की आपको अपने सभी अंडे एक पात्र में नहीं रखने चाहिए क्यूंकि अगर कुछ accident हो जाता है तब ऐसे में आपको अपने सभी अंडे से हाथ धोना पड़ सकता है। समान Investment में भी ये rule लागु होती है. आपको अपने सभी पैसे एक ही share में invest नहीं करनी चाहिए। बल्कि अपने portfolio में अलग अलग category के shares को रखना चाहिए जिससे आपके investment का risk diversify हो जाता है। वहीँ ऐसे में आप अपने risk को कम भी कर सकते हैं।
  • अच्छी Companies के Shares पर अपना Investments करें:- किसी के बहकावे में कभी मत आईये. आपको हमेशा उन companies के shares में investment करनी चाहिए जिसे आप अच्छी तरह से समझते हैं और उनके products का इस्तमाल करते हों। ये थी कुछ ऐसे ही Share Market Tips in Hindi – शेयर बाजार टिप्स (Share Bazar Tips) जो की आपको आगे की share market के सफ़र में काफी मददगार होने वाली है।

शेयर्स मार्केट में Invest कैसे करे?

सभी नियमों को ध्यान में रखकर जब आप Stock Market में Invest करने का निर्णय लेते हैं तो आपका अगला कदम शेयर बाज़ार में निवेश प्रक्रिया को शुरू करना हो सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको किसी Stock Broker के साथ Trading और Demat Account खोलना होता है।

Demat Account क्या हैं?
जिस तरह बैंक अकाउंट में रूपये जमा कर सकते हैं उसी तरह Demat Account में आपके निवेश से संबंधी सभी Securities जैसे Share, Bonds, Government Securities, Mutual Funds आदि को Electronic Form में Store किया जाता हैं।

Trading Account क्या हैं?
Trading Account का उपयोग आपके शेयर व्यवसाय में Share Sell and Purchase करने के काम आता है। यह Account आप किसी अच्छे Broker के पास खोल सकते हैं और ऑनलाइन सुविधा होने के कारण आप इस अकाउंट की सहायता से कभी भी शेयर्स खरीद और बेच सकते हैं।

डीमेट अकाउंट कैसे खोले?
ट्रेडिंग और डीमेट अकाउंट खोलने के लिये यह जरुरी है की आप Best Demat Account में ही अपना खाता खोले –

  • इसके लिए आपको अपने बैंक से KYC करवाने की जरूरत होती है।
  • एक प्रकार से यह खाता आपके फंडस को मेनेज करता है जिसमें शेयर्स और फंड यूनिट आदि की खरीद से संबन्धित सारी जानकारी होती है।
  • इस Account को आप बैंक से उसी प्रकार खोल सकते हैं जैसे आप किसी बैंक से सामान्य खाता खोलते हैं।

Demat और Trading Account खोलने के लिए आपको जिन डोक्यूमेंट्स की जरूरत होगी-

  • PAN Card
  • Address Proof
  • Income Proof
  • Cancel Cheque
  • 2 Passport Size Photo

इन सभी दस्तावेज़ों को जमा करते समय इस बात का ध्यान रखें इन सभी प्रमाण पत्रों में आपका नाम सही और स्पष्ट लिखा हो और एक ही तरीके से लिखा हो। इसके अलावा आप Account खुलवाते समय इन सभी Documents की Photostat Copy लगाते हैं। लेकिन अपने पास इनकी Original Copy भी रखें जो किसी भी समय वेरिफिकेशन के लिए मांगी जा सकती है। Demat Account या Trading Account को खोलते समय आप जिन कागजों पर हस्ताक्षर करते हैं उन पर लिखे गए नियमों और निर्देशों को आप ध्यान से पढ़ जरूर लें।

शेयर मार्किट कब बढ़ता है और कब घटता है ?

शेयर मार्किट के बढ़ने और घटने के पीछे जो मुख्य कारण हो वो होता है जैसे Demand और Supply

Demand और Supply

आपको Market में दो प्रकार के लोग देखने को मिलेंगे, लेकिन इन दोनों के मत अलग अलग होते हैं। कुछ लोग सोचते हैं की market बढेगा और वहीँ कुछ लोग सोचते हैं की Market घटेगा। इसे समझने के लिए दो चीज़ों को समझना बहुत ही आवश्यक होता है।

  1. अगर demand बढ़ जाता है या exceed करता है supply को तब ऐसे में price या कीमत में बढ़ोतरी होती है।
  2. वहीँ अगर Supply बढ़ जाता है Demand से तब ऐसे में price या कीमत में घटोतरी नज़र आती है।

उदाहरण से इसे बेहतर तरीके से हम आसानी से समझ सकते हैं।

मान लीजिये की SBI ने अपनी financial results की घोषणा की और उनकी net profit margin करीब 100% बढ़ जाती है। ये performance असल में काफी अच्छी है उम्मीद से। वहीँ, आप और हम जैसे लोगों को ये मालूम पड़ता है की SBI के shares काफी अच्छा perform कर रहे हैं, वहीं अगर आप SBI में invest करते हैं तब आपको अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।

चलिए मान लें की SBI Stock price अभी है Rs.250. अब आप अब bid करेंगे 100 shares पर वो भी Rs.250 में लेकिन अब कोई भी आपको ये share बेचना नहीं चाहता है क्यूंकि सभी को लगता है की आगे चलकर SBI stock price और ज्यादा बढ़ने वाली है।

ऐसे में आप SBI Share को खरीदने के लिए उसकी खरीदारी कीमत को बढ़ा देते हैं वो भी Rs.255 तब भी कोई ready नहीं होते हैं इसे बेचने के लिए, ऐसे में demand ज्यादा है supply से इसलिए इसकी कीमत बढ़कर अब Rs.260 हो गयी। आप इस कीमत में भी खरीदना चाहते हैं और अब कोई आपको बेचना चाहता है Rs.260 की कीमत। आपको इसमें नज़र आएगी की जहाँ पहले stock price केवल Rs.250 थी वो अब बढ़कर 260 में पहुँच गयी है।

ठीक ऐसे ही जब सभी को लगता है की company ठीक से perform नहीं कर रही है तब अपने आप ही stock price घट जाती है, जिसमें की ज्यादा shareholder अपने shares को बेचना चाहते हैं वहीँ कोई उसे खरीदना नहीं चाहते हैं जिससे share price में गिरावट देखने को मिलती है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 + six =