आज से देश में टीकाकरण का पूर्वाभ्यास शुरू, स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से की अपील

coronavirus vaccine trial
image source - google

आज से पूरे देश में कोरोनावायरस की वैक्सीन का पूर्वाभ्यास शुरू हो रहा है। इसके जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हम देश भर में टीकाकरण करने के लिए कितने तैयार हैं। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा है।

राजधानी दिल्ली में दरियागंज के जन स्वास्थ्य केंद्र में होने वाले ड्राई रन के लिए तैयारियां चल रही है। हैदराबाद के गांधी अस्पताल में भी आज ड्राई रन के लिए तैयारियां चल रही है।

इसी तरह महाराष्ट्र के पुणे जिले और पश्चिम बंगाल में एक स्वास्थ्य केंद्र में ड्राई रन करने के लिए तैयारियां चल रही है। बता दें आज पूरे देश में 259 जगहों पर ड्राई रन होना है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लिया जायजा

देश में आज से शुरू होने वाले ड्राई रन का जायजा लेने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन गुरु तेग बहादुर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल के डॉक्टर से मिलकर जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश के लोगों से मेरी अपील है कि किसी भी अफवाह में ध्यान ना दें। भारत सरकार देश के लोगों को कोविड-19 से सुरक्षित रखना चाहती है। वैक्सीन का विकास उसी प्रक्रिया का हिस्सा है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here