सिद्धार्थ नगर: 20 लोगों को दो अलग-अलग कंपनियों की वैक्सीन लगने के मामले पर क्या बोले नीति आयोग के सदस्य

vaccination of 50 crore people completed in india
image source - google

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में कुछ लोगों को कोविशील्ड के बाद कोवैक्सीन लगने पर नीति आयोग के सदस्य डॉ वी.के. पॉल ने कहा कि प्रोटोकॉल के हिसाब से सजग रहना है कि ऐसा न हो। पहले जो टीका लगे उसी का दूसरा टीका लगे। लेकिन फिर भी अगर ऐसा हो गया है तो इतना कोई महत्वपूर्ण मामला नहीं होना चाहिए।

ऐसी भी बातचीत चल रही है कि बदल के वैक्सीन लगे तो इम्यूनिटी ज्यादा होती है। जब सामने आएगा तब बताएंगे। उस परिवार के लिए चिंता की बात नहीं है।

सिद्धार्थनगर में कुछ लोगों को कोविशील्ड वैक्सिंग लगने के बाद दूसरा कोवैक्सीन का लग गया था। इसके बाद उन सभी लोगों में डर का माहौल बन गया था। वैक्सीन के गलत डोज लगभग 20 लोगों को लगाए गए थे।

लखनऊ के बाद मेरठ जिला प्रशासन ने तय किए एंबुलेंस के रेट

सीएमओ ने दिए जांच के आदेश

स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही की वजह से लोगों को दो अलग-अलग कंपनियों के वैक्सीन लगने के मामले पर सीएमओ ने जांच के आदेश दिए थे और उन सभी 20 लोगों की निगरानी की जा रही है। अभी तक उनमें से किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या नहीं हुई है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 × 2 =